Wednesday, May 10, 2017

'मैं नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला बनूँगा' - प्रधानमंत्री मोदी की शपथ को जीने वाले बेंगलुरु के टैक्सी ड्राईवर नरप्पा #IAmNewIndia



नाम- नरप्पा टी,
उम्र- 23  साल,
काम- बेंगलुरू में टैक्सी ड्रायवर
नरप्पा जिन्हे उनके दोस्त नरेश के नाम से बुलाते हैं, से मेरी मुलाकारत अक्समात ही पिछले हफ्ते हुई मैं बेंगलुरू शहर से एयरपोर्ट जा रहा था रास्ता लम्बा था सिर्फ समय काटने के लिए शुरू हुआ बातों का सिलसिला जाने कब दिल के एक कोने को छू गया पता ही नहीं चला आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा कर चुके नरप्पा  साल भर पहले तक एक कंपनी में गाड़ी चलाते थे यहां उन्होंने देखा कि ड्राईवरों में बेरोजगारी बहुत है सो ठान लिया कि अब नौकरी मांगूगा नहीं बल्कि नौकरी दूंगा ये संयोग नहीं कि नरप्पा प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं

नरप्पा एक गरीब घर से हैं मगर उनके सपने अनन्त हैं और इरादे फौलादी महज़ एक साल पहले ही  उन्होंने अपनी पहली टैक्सी खरीदी और अब तीसरी खरीदने की तैयारी में हैं आज ये सभी कारें अब 'एप' से चलने वाली टैक्सी सेवा ऊबर और ओला में चलती हैं कुछ ही महीने पहले तीस हजार महीने की तनख्वाह पाने वाले नरप्पा आज तीन ड्राईवरों को तनख्वाह देते हैं मगर वे आज अपने को ड्राईवर कहलाना ही पसंद करते हैं

बेंगलुरू में ड्राईवरों की बेरोजगारी से आहत और व्यथित हुए नरप्पा ने पहली कार के लिए बैंक को देने वाली राशि अपने कई दोस्तों से मांग कर जुटाई थी उनकी आंखों में उस समय अब एक अजीब सी चमक आती है जब वो कहते हैं कि '' आज उनकी टैक्सियों के सहारे तीन परिवार पलते हैं'' 15  हजार मासिक पाने वाले उनके ड्राईवरों के हाथ में वे सिर्फ 3000  रूपये ही देते हैं और बाकी पैसा ड्राईवरों के घरवालों को उनके गाँव में पहुंचाते हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा है कि किस तरह पैसा मिलने पर ड्राईवर या तो नशे में या फिर जुए और आईपीएल पर सट्टे में अपना पैसा लुटा देते हैं किसी भी ड्राईवर को काम पर रखने से पहले यह उनकी शर्त होती है कि तीन टाइम खाने के पैसे और तीन हजार ही वे उसके हाथ में देंगे यह भी बात देखने की है कि आज तक कोई ड्राईवर उन्हें छोड़कर नहीं गया

नरप्पा की जो बात मुझे छू गई वो भी अपनी टैक्सियों के जरिये कई घरों की रोटी चलाने की उनकी अदम्य चाह मैंने जब भी कहा कि तुमने नौकरी छोड़कर ये काम क्यों शुरू किया तो टूटी-फूटी हिंदी में वे कई बार कहते रहे ''सर, कितना फैमिली इससे चलता है, आप देखिए "

23  साल में एक नौजवान के मुंह से ये बातें मुझे अमृत सरीखी लग रहीं थीं ये इक्तेफाक ही है कि उसी रोज सुबह मैंने +Narendra Modi  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ''एप" अपने मोबाइल पर पढ़कर उसकी शपथ # IAmNewIndia अपनी फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी  'मोदी एप' की शपथ के एक बिन्दुओं में से एक बिन्दु है कि मैं ''नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनूंगा" मैं नरप्पा से पूछ नहीं पाया कि ये उन्होंने पढ़ा है कि नहीं मगर ये पक्का है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की इस बात को मज़बूती से पकड़ ज़रूर  लिया है 

कोई दो महीने पहले केरल में कोंच्चि से गुरूवायुर जाते हुए केरल के 27 वर्षीय टैक्सी चालक ज़ाकिर की आंखों में भी मुझे ऐसी ही उमंग और चमक दिखाई थी ज़ाकिर ने नोटबंदी पर बात करते हुए मुझसे कहा था कि ''अब मैं भी अपना मकान खरीद पांऊगा क्योंकि नोटबंदी के बाद मकान सस्ते हो जाएंगे" दिलचस्प बात है कि नरप्पा ने भी कहा कि नोटबंदी से गरीबों को बहुत फायदा होगा और प्रधानमन्त्री ने ये सही कदम उठाया है यहाँ ये बता देना उचित होगा कि ज़ाकिर भाजपा के कड़े विरोधी हैं नरप्पा भी कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री जनता दल के कुमारस्वामी के समर्थक हैं

नोटबंदी पर मैं पहले ही बहुत कह चुका हूं मगर नरप्पा से मिलने के बाद चित्त को अपूर्व सी शांति  मिली और मन में उत्साह का संचार हुआ टीवी पर चलने वाली नकारात्मक बहसों, नेताओं और पार्टियों की हर वक्त चलने वाली चिक-चिक और मीडिया में व्याप्त निराशा के सुरों के बीच मुझे लगा कि देश का युवा कुछ और ही सोच रहा है वह सिर्फ सोच ही नहीं रहा, आगे निकल पड़ा है मानो वह कह रहा है " #IAmNewIndia यानि मैं नया भारत हूँ मैं पुराने तरीकों और सोच से बंधा हुआ नहीं हूँ मैं नई उमंग के साथ  एक नये भारत की इबारत लिख रहा हूं क्या तुम मेरे साथ चलोगे?"

उमेश उपाध्याय
-->
11 मई 2017